मेला अग्निकांड के बाद आज मेला रहा बंद, व्यापारियों ने दिया धरना, प्रशासन के सामने रखी मांगें

ग्वालियर12फरवरी2025।श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मेले में कल हुए अग्निकांड की घटना में दुकानों के जलने से व्यापारियों को हुए भारी नुकसान के बाद आज संपूर्ण मेला बंद कर धरना दिया। और प्रशासन के सामने व्यापारियों की मांगें रखीं। जिनमें सबसे पहली मांग अग्निकांड में पीडित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिए जाने की है।

इसके अलावा व्यापारियों ने अधिकारियों से कहा है कि इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो तथा आवागमन का मार्ग पूरी तरह खाली रखा जाए। वहीं अनेक वर्षों से दुकानों के रिजर्वेशन की प्रथा बीच मेले में चालू कर दी जाती थी जो अभी तक शुरू नहीं की गई है वह तत्काल प्रारंभ की जाए। ग्वालियर मेले की उद्घाटन सेरेमनी नहीं होना यह अत्यंत चिंता का विषय है इसे लेकर भी जल्दी ही कोई निर्णय लिया जाए।व्यापारी संघ में धरना देने वाले और मांग करने वालों में
अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुद्गल, अनिल पुनियानी ,अनुज सिंह, कल्ली पंडित,बंटी भदोरिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *