
ग्वालियर5जून2023। म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश सिंह का प्रबुद्ध वर्ग की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सत्कार गेस्ट हाऊस में आयोजित इस कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम भी रखा गया था। उक्त कार्यक्रम में माल्यापर्ण कर राकेश सिंह का भव्य स्वागत किया गया । स्वागत उपरान्त सभी ने अपने अपने विचार रखे और काव्य पाठ किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री एल एस केन सेनि आय ए एस व अध्यक्षता कमल किशोर पाठक ,संरक्षक म प्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ ग्वालियर ने की,कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ डी आर पवैया सेनि प्राचार्य
,प्रो पीसी जाटव जी , अटारिया जी सेनि SDO, महेश अहिरवार , लक्ष्मीकान्त दीक्षित अध्यक्ष म प्र कर्मचारी काग्रेस ग्वा ,उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मण सिह ने किया।तथा आभार जगदीश राजौरिया ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलएस केन ने कहा कि राकेश सिह पूर्व से ही संघर्ष शील रहे है , हमे उनसे आशा है कि वह कर्मचारियो के हितो की लड़ाई बड़े ही सूझ बूझ के साथ लड़ेगे,
विशेष अतिथि डाँ डी आर पवैया जी ने कहा कि हम सब राकेश सिंह जी के साथ है आप अपना कार्य ईमानदारी लगन से पूरा करे।
विशेष अतिथि प्रो पी सी जाटव जी ने कहा कि राकेश सिंह जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं मेरा स्नेह इनके साथ है विशेष अतिथि अटारिया जी से नि SDO ने कहा कि राकेश सिंह जी अपनी लगन व ईमानदारी के लिये पहचाने जाते है ।
विशेष अतिथि के रूप मे लक्ष्मी कांत दीक्षित ने कहा कि हम सब सवके चहेते राकेश सिंह जी के साथ है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदरणीय डॉ डी आर पवैया जी से नि प्राचार्य , प्रो पी सी जाटव जी ,श्री महेश अहिरवार जी श्री अटारिया , नारायण सिह मिलन , जगदीश राजौरिया , हरिश चन्द अस्ठाना, लक्ष्मीनारायण माने , सुरेश यादव जगदीश सोनवार , लक्ष्मीकान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष म प्र कर्मचारी कॉग्रेस ग्वा. राजकुमार नागर , अनिल उपाध्याय , आलोक मिश्रा , उमेश उच्चाड़िया, गुडडू यादव , राकेश दादोरिया , रमेश यादव , सोनू यादव, अजय गोले , नवल राजौरिया ,आदि उपस्थित रहे।