उटीला गाँव के बुजुर्गों ने आदर्श आचार संहिता का किया स्वागत, पहले ही घंटे में स्वेच्छा से जमा कराये हथियार
🔴 एक हाथ में बंदूक़ और दूसरे हाथ में डंडा लिए बुजुर्ग पहुँचे थाने
🔴 एसडीओपी व एसडीएम ने बुजुर्गों को माला पहनाकर किया स्वागत
🔴 प्रशासन ने उटीला में ढोल बाजे के साथ निकाला फ्लैग मार्च
ग्वालियर 16.03.2024। आज से लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लायसेंसी हथियार समयसीमा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्त थाना प्रभारियों को भी आचार संहिता का पालन कराते हुये लायसेंसी हथियार जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है।
लोकसभा चुनाव देखते हुए जैसे ही आचार संहिता लगी तो लोगों में चुनाव का उत्साह दिखा और अचार संहिता का स्वागत किया। कहीं स्वेच्छा से बैनर पोस्टर हटाये तो कहीं हथियार जमा करवाये। उटीला थाना के बुजुर्ग बालकृष्णन गुर्जर पिता ज्वाला प्रसाद उम्र 85 वर्ष निवासी उटीला व दस बुजुर्गों ने स्वयं से आगे आकर आदर्श आचार संहिता का स्वागत किया और थाने में हथियार जमा करवाये।
बुजुर्गों को एक हाथ में डंडा लिए और दूसरे हाथ में बंदूक़ लिए देख एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल व एसडीएम ग्रामीण एस के त्रिपाठी, एसडीएम लश्कर नरेश गुप्ता ने थाना परिसर में सभी बुजुर्गों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और सभी शास्त्र धारकों को शीघ्र हथियार जमा करने के लिये आग्रह किया। उसके बाद पुलिस ने गाँव वालों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जहां लोगों को हथियार जमा करवाने, गाड़ी से काली फ़िल्म व दीवालों पर लिखे पोस्टर बैनर हटवाये। इसी दौरान गाँव वाले आगे आये और ढोल बजाकर सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिये सूचित किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उटीला उनि0 शिवम सिंह राजावत, बेहट थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह के साथ बेहट व उटीला थाने का स्टाफ़ मौजूद रहा। इस अवसर पर ग्राम सचिव घनश्याम गुर्जर ने संपूर्ण ग्रामवसियों के आदर्श व्यवहार की सराहना की।