
ग्वालियर/पिछोर25फरवरी2025। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बीपीएम डॉ अखिलेश कनेरिया को महिला स्वास्थ्य अधिकारी से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू ने पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रंगे हाथों पकड़ा है।
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से रिश्वत लेते पकड़े गये स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बीपीएम डॉ अखिलेश कनेरिया प्रोत्साहन राशि का कमीशन मांग रहा था। कमीशन के लिये 24000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। महिला रिंका लोधी ने ने ईओडब्ल्यू में इसकी शिकायत की थी।
ईओडब्ल्यू ने योजना बनाकर रिंका लोधी को पहली किस्त के 10,000 रुपए के साथ भेजा। जैसे ही लोधी बीपीएम के दफ्तर पहुंचीं और पैसे दिए, ईओडब्ल्यू की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अखिलेश कनेरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में बीपीएम के हाथों पर रंग के निशान मिले, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप तोमर ने बताया कि आरोपी प्रभारी बीपीएम के खिलाफ कार्रवाई जारी है।