
ग्वालियर14सितंबर2022। ग्वालियर-चंबल संभाग में जल्दी कई नई सडक परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी। इसमें सबसे बडी सडक परियोजना ग्वालियर-आगरा नया छह लेन एक्सप्रेस हाइवे होगा । इस योजना को केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है, अब इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। २०२३ के पहले इस योजना पर कार्य की शुरूआत हो जायेगी। इस ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन एक्सप्रेस हाइवे की सबसे बडी खासियत यह होगी कि इसमें आगरा की दूरी मात्र ८७ किलोमीटर हो जायेगी। और एक घंटे में ग्वालियर से आगरा पहुंचा जा सकेगा।
उक्त जानकारी आज ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि अभी तक ग्वालियर-आगरा की दूरी में दो से तीन घंटे लगते हैं।अब केन्द्रीय सडक परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने ग्वालियर-आगरा के नये प्रस्तावित मार्ग को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके लिये केन्द्रीय सडक परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हम आभारी हैं। उन्हीं के निर्देश पर इस नये सिक्स लेन एक्सप्रेस मार्ग की डीपीआर तैयार की जा रही है। जो जल्दी ही मूर्त रूप लेगी। सांसद विवेक शेजवलकर ने पत्रकारों को बताया कि जल्दी ही ग्वालियर-चंबल अंचल में १२ हजार करोड रूपये की विभिन्न परियोजनाओं पर काम होगा।
इसमें ग्वालियर -आगरा सिक्स लेन से ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर की कनेक्टिविटी कर आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जोडा जायेगा। जिसमें ग्वालियर से आगरा मात्र एक घंटे में और आगरा से दिल्ली दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। विशेष बात यह रहेगी कि यह सिक्स लेन मार्ग वर्तमान ग्वालियर-आगरा राजमार्ग ४४ से अलग होगा। इस नये सिक्स लेन एक्सप्रेस मार्ग के लिये विशेष प्रयास कर आगरा की दूरी कम कर मात्र ८७ किलोमीटर की गई है।
सांसद ने बताया कि ग्वालियर के इस मार्ग को यमुना एक्सप्रेस वे होकर अक्षरधाम मंदिर पर भी उतारा जायेगा। वहीं दिल्ली से रामराजा ओरछा तक भी इस नये मार्ग को जोडने की योजना है। सांसद शेजवलकर ने बताया कि इसके साथ ही ग्वालियर में ६६२ करोड का वेस्र्टन वायपास रोड भी प्रस्तावित है।
सांसद शेजवलकर के अनुसार कोटा , श्योपुर, मुरैना, भिंड, के प्रस्तावित अटल प्रोगेस वे भी शीघ्र बनना शुरू होगा। इसकी नई डीपीआर अब चंबल के बीहडों को बचाते हुए बनाई जा रही ळै। अटल प्रोगेस वे का सबसे ज्यादा हिस्सा एमपी ३०६ किलो मीटरसे गुजरेगा। वहीं राजस्थान में इसका हिस्सा ६६ किलोमीटर और यूपी में ३६ किलोमीटर का होगा।
सांसद शेजवलकर ने बताया कि ग्वालियर में १५०० करोड रूपसे की लागत से एलीवेटेड रोड का शिलान्यास कल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह रोड फोर लेन होगी । इसके पहले चरण में यह रोड ट्रिपल आईटीएम से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक बनेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-44, आगरा-ग्वालियर खण्ड के 6-लेन (ग्रीनफील्ड)
1. परियोजना की कुल लम्बाई – 87.00 कि.मी. 2. कुल आवश्यक भूमि – 540.5 हैक्टेयर 3. भू-अर्जन की अनुमानित लागत – 158 करोड़ 4. परियोजना के निर्माण की अनुमानित लागत – 2634 करोड़ 62 लाख
वर्तमान स्थिति – डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
परियोजना के लाभ – 1. 87 कि.मी. लम्बा ग्रीनफील्ड संरेखण आगरा शहर की नवीन प्रस्तावित रिंग रोड से प्रारंभ होकर ग्वालियर शहर के पूर्व बायपास पर समाप्त होगा। 2. उक्त संरेखण आगरा, धौलपुर एवं मुरैना जिले की बाहरी सीमाओं एवं ग्वालियर से होकर गुजरेगा एवं पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल ग्रीलफील्ड हाईवे होगा। जिसमें मनिया, धौलपुर एवं मुरैना के ट्रैफिक के चढ़ने व उतरने हेतु व्यवस्था इंटरचेंज के माध्यम से प्रदान की जायेगी। 3. उक्त नवीन परियोजना उत्तर दक्षिण को आगरा से ग्वालियर के मध्यम हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी एवं यातायात समय को 3 घंटे से 1 – 1.5 घंटे तक कम करेगी। साथ ही साथ नवीन परियोजना के आसपास लोजेस्टिक पार्क आदि का प्रावधान भी भविष्य में किया जायेगा।