ग्वालियर । उपचुनाव के प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा कोविड गाईडलाइन के उल्लंघन और प्रशासन द्वारा कारवाई न किए जाने के मामले को उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेकर अधिकारियों पर कारवाई की तलवार लटकाने के बाद शुक्रवार की रात पुलिस ने शहर के अलग अलग थानों में चारों प्रमुख प्रत्याशियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए है। न्यायालय के कडे रूख के बाद अब अधिकारियों ने अपने ऊपर लटकी तलवार हटाने के लिए 13-14 दिन पुराने प्रचार के घटनाक्रमों पर मामला दर्ज कर लिया है। ये मामले दर्ज होने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर इस तरह कहां कहां निगरानी कर पाएगा, क्योंकि अधिकारियों ने न्यायालय के निर्देश के पहले प्रचार के दौरान ही तत्काल प्रकरण दर्ज क्यों नही किए थे पुलिस ने हजीरा, गोला का मंदिर, झांसी रोड, बहोडापुर थाने में बीजेपी प्रत्याशी प्रधु्म्न सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।