ग्वालियर13 जुलाई 2022। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में बीते रोज 12 जुलाई को एक कपडा कारोबारी की फर्म पर चोरी की वारदात हो गई, चोरी की इस वारदात में करीब 50 हजार की नगदी, चांदी के सिक्के एवं अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शहर के हृद्यस्थल महाराज बाडे के नजदीक चावडी बाजार में हुई इस वारदात की शिकायत फरियादी ने थाना जनकगंज टीआई को लिखित में की है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नही की है।
जानकारी के मुताबिक हनुमान चौराहे के पास गुप्ता कोल डिपो के पीछे रहने वाले दीपक बजाज पुत्र मनोहर लाल बजाज की बाबा शर्ट एंड फैब्रिकेशन के नाम से शर्ट बनाने की फर्म है जो फडनीस की गोठ, पुरानिक का बाडा, चमत्कारी मंदिर के पीछे , चावडी बाजार में लश्कर में है यहां 12 जुलाई की रात करीब 3 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह ताले टूटे होने पर पडोसियों ने इसकी जानकारी दीपक बजाज को दी, जिसके बाद दीपक वहां पहुंचे, तो पूरी घटना का पता चला। नजदीक ही एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति रात को वारदात वाली जगह पर घूमता देखा गया, जो आया खाली हाथ था लेकिन जाते समय एक थैला लेकर जा रहा है। यही व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहा है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नही है लिखित शिकायत फरियादी से ली है।
वहीं इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार से से इंडिया टुडे ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ।