ग्वालियर, 10 जुलाई 2025।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी (भा.पु.से.) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को टीम बनाकर गुमशुदा बच्चों की तलाश के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा एक 11 वर्षीय लापता बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मोतीझील भट्टा वाली पहाड़िया निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जून 2025 को उसका छोटा भाई घर के बाहर खेल रहा था, जिसे डांटने के बाद वह खुद मंदिर चला गया। बाद में उसकी पत्नी ने बताया कि बालक घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। संदेह व्यक्त किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बालक को बहला-फुसलाकर ले गया है।
रिपोर्ट के आधार पर थाना पुरानी छावनी में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन प्रयास किए गए। पूछताछ, पतारसी एवं विभिन्न स्थानों की तलाश के दौरान टीम को सफलता मिली जब फ्रूट मंडी क्षेत्र में उक्त नाबालिग बालक सकुशल मिल गया।
पूछताछ में बालक ने बताया कि वह स्टेशन पार्क स्थित भागवत भंडारे में भोजन करने गया था, जहां से रास्ता भटक गया और फ्रूट मंडी में ही रुक गया।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों ने पुरानी छावनी पुलिस का आभार व्यक्त किया।
सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया, सउनि पूरन सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक अशोक गुर्जर एवं आरक्षक अरविन्द सिंह यादव की विशेष भूमिका रही।