ग्वालियर28फरवरी2023। गारबेज शुल्क म.प्र. के अन्य शहरों की अपेक्षा ग्वालियर में अत्याधिक है। चेम्बर के प्रयासों से इस शुल्क को युक्तियुक्त किये जाने का प्रस्ताव नगर निगम ग्वालियर द्बारा शासन को भेजा गया है, जो कि शासन स्तर पर विगत काफी समय से लंबित है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी से MPCCI का प्रतिनिधिमंडल मिला था उन्होंने निगमायुक्त को 15 दिन 6% छूट के साथ सम्पतिकर जमा करवाने के निर्देश दिए थे जिसे निगमायुक्त ने मानने से इंकार कर दिया ।निगम प्रशासन के इस रवैये से आमजन को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि उनके द्वारा इस तुगलकी आदेश के न मानने पर दमनपूर्वक कार्यवाही करते हुए कुर्की क़ी कार्यवाही क़ी जा रही है। इस विषय पर कार्यकारिणी समिति द्बारा चरणबद्घ आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस विषय पर चर्चा करने हेतु एक वृहद बैठक का आयोजन गुरुवार, 2 मार्च,2023 को सायंकाल 4.30 बजे ‘चेम्बर भवन` में किया गया है ।