मेले में पानी, बिजली, हाथ ठेला, साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को अतिशीघ्र पूरा करे प्राधिकरण-मेला व्यापारी संघ

ग्वालियर03जनवरी2023।श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल ने आज जारी वक्तव्य में मेला में वाहन खरीदी में रोड टैक्स में छूट दिए जाने का विधिवत आदेश जारी किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने सभी ऑटोमोबाइल्स कारोबारी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अब मेला के ओटोमोबाइल सेक्टर में अपने अपने शोरूम, स्टॉल शीघ्रताशीघ्र लगा लें ताकि ओटोमोबाइल सेक्टर जल्द ही पूर्ण आकार ले सके एवं मेला के आयोजन में विलम्ब न हो। उन्होंने मेला प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि ओटोमोबाइल सेक्टर में पानी, बिजली, साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को अतिशीघ्र जुटा लिया जाए। सिर्फ ओटोमोबाइल सेक्टर ही नहीं बल्कि मेला के सभी सेक्टरों में तत्काल पेंच वर्क पूर्ण कर दिया जाए ताकि मेला व्यवसायिओं व दुकानदारों को अपने शोरूम, दुकान व स्टॉल लगाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण ने २५ दिसम्बर से मेला का शुभारम्भ तो कर दिया है लेकिन अभी तक मेला के विभिन्न सेक्टरों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को मुकम्मल नहीं किया गया है, इस कारण मेला में अपनी दुकानें, शोरूम लगाने आए व्यावसायिओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, कल्ली पण्डित, अनुज सिंह, हरिकांत समाधिया पूर्व अध्यक्ष ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसो., चरणजीत नागपाल, मुकेश अग्रवाल, श्याम गुप्ता, भरत नागपाल, केजे सिंह, रमाकांत समाधिया, संजय गर्ग आदि व्यापारीगण ने राज्य शासन को पुन: स्मरण कराया कि ग्वालियर मेला प्राधिकरण को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए १० करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिया जाए।

मेला की सड़कों का सन्धारण, क्षतिग्रस्त दुकानों व बाउंड्रीवाल के पुनर्निर्माण, मेला के विभिन्न सेक्टरों में पानी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए ताकि इस वर्ष मेला के आयोजन के दौरान व्यापारियों एवं सैलानियों को किसी भी किस्म की असुविधा न हो। ग्वालियर मेला परिसर में विगत कई वर्ष से कुछ खानाबदोश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने डेरा डाल रखा है, जिनसे मेला की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। ये अनाधिकृत लोग मेला की दुकानों पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। इन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए।

मेला परिसर में कोरोना काल में यहां जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से लगाई गई थोक सब्जी मंडी से भी दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। मंडी विभाग से मेला प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपये का प्रथक से क्षतिपूर्ति धन दिलाया जाए।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने यह भी मांग की कि मेला परिसर में नवाचार के नाम पर शिल्प बाजार, सन सिटी व तमाम मैरिज गार्डनों को किराए, ठेके या अनुबन्ध के नाम पर प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाने की प्रवृत्ति पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *