सोशल मिडिया पर महिला से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गुजरात के सूरत से गिरफ्तार

ग्वालियर दिनांक 22.09.2023 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों का निकाल कर अपराध में संलिप्त फरार बदमाशों को पकड़नेे हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 18.09.2023 को थाना ग्वालियर क्षेत्रातंर्गत भैरो बाबा मंदिर के पास गोशपुरा नम्बर 1 में रहने वाली 29 बर्षीय महिला ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट की थी कि पिछले वर्ष जून 2022 में सोशल मिडिया के जरिये मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी।

बातचीत के दौरान वह व्यक्ति मुझसे शादी करने व मेरे पति से तलाक दिलाने की बोलकर अपने साथ सूरत गुजरात ले गया। वहॉ उसने मुझे एक किराये के कमरे में रखकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम किया व मेरे अश्लील फोटो खींच लिये थे। दिनांक 23.06.23 को में मौका देखकर वहां से भागकर वापस अपने मायके आ गई। वह व्यक्ति दिनांक 16.09.23 से लगातार मेरे एंव मेरे पति के मोबाइल नम्बर पर मेरे अश्लील फोटो व विड़ियो भेज कर मुझसे 20 हजार रूपये की मांग कर रहा है न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है

जिस पर से थाना ग्वालियर में उक्त व्यक्ति के खिलाफ अप0क्र0- 602/23 धारा 366, 376, भादवि, एससी/एसटी एक्ट व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातयात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी ग्वालियर को पुलिस की एक टीम सूरत भेजकर प्रकरण में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्रीमती शुभा श्रीवास्तव  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 उपेन्द्र छारी के द्वारा थाना ग्वालियर पुलिस की एक टीम को उक्त दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सूरत गुजरात भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सूरत में किराये के मकान से आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा स्वयं को ग्राम- घोसौत तहसील मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 उपेन्द्र छारी, उनि0 विकास राठौर, आर0 विवेक तोमर, अर्जुन सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *