क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा अपहरण व हत्या के प्रकरण में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
🔴 उक्त आरोपी के द्वारा फरार होने के बाद पकड़े जाने के डर से मोबाइल का उपयोग नही किया गया।
🔴 फरार आरोपी बरूआसागर जिला झांसी में अपनी ससुराल पक्ष की रिश्तेदारी में छिपकर रह रहा था।
🔴 दिनांक 04.10.2022 को इसका अपने माता-पिता के साथ मुम्बई भाग जाने का प्लान था।
🔴 पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम गुमराह करने के लिये सोनू रायकवार बताया, आरोपी के द्वारा पुलिस टीम को काफी भ्रमित करने का प्रयास किया गया।
🔴 छात्र की अपहरण कर हत्या के प्रकरण में सालों से फरार आरोपी द्वारा स्वयं को मृत घोषित कर रखा था।
ग्वालियर। 03.10.2022। क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा वर्ष 2013 में थाना बहोड़ापुर में छात्र की अपहरण कर हत्या के प्रकरण में सालों से फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को दिनांक 23.09.2022 को गिरफ्तार किया था, लेकिन स्कूल में तस्दीक के दौरान यह शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। उक्त शातिर आरोपी के भागने की घटना को गंभीरता व चुनौती से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीमें बनाकर फरार आरोपी के करीबियों पर नजर रखने व छिपने के स्थानों पर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। फरार आरोपी की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को गाजियाबाद, दिल्ली, मथुरा, झांसी रेल्वे स्टेशन, मऊरानीपुर, पृथ्वीपुर, निबाड़ी, बरूआसागर भेजा गया। दिनांक 02.10.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपहरण कर हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी बरूआसागर जिला झांसी में छिपा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता के द्वारा बनाई गई क्राईम ब्रांच की टीमों ने फरार आरोपी के छिपने के ठिकानों व उसके रिश्तेदारों को सत्त निगरानी रखा गया। दिनांक 02.10.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पृथ्वीपुर में आरोपी के बहनोई के घर व दुकान को सादा लिवास में निगरानी की गई तो आरोपी का एक रिश्तेदार जब वहां से बरूआसागर के लिये बस से निकला तो पुलिस टीम के दो जवान बस में सवार हो गये और बरूआसागर में बस स्टेण्ड पर उतरने के बाद उसका पीछा करते रहे। तभी उक्त रिश्तेदार ढीमर मौहल्ला, बरूआसागर में पहुंचा और मौहल्ले के एक घर में प्रवेश किया। उसके लगभग आधा घण्टे बाद घर से रिश्तेदार के साथ छात्र का अपहरण कर हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी निकला, उक्त दोनों का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो वह मंशिल माता मंदिर के रास्ते पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुमराह करने के लिये सोनू रायकवार बताया। आरोपी के द्वारा पुलिस टीम को काफी भ्रमित करने का प्रयास किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने माता-पिता को लेकर दिनांक 04.10.2022 को झांसी रेल्वे स्टेशन से अपने रिश्तेदार की मदद से मंगला एक्सप्रेस द्वारा मुम्बई जाकर बसने का प्लान था, जिससे पुलिस उसे कभी नहीं पकड़ पाती।
क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा वर्ष 2013 में छात्र की अपहरण कर हत्या के प्रकरण में सालों से फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को दिनांक 23.09.2022 को गिरफ्तार किया गया था, स्कूल में तस्दीक के दौरान यह आरोपी पुलिस टीम को बातों में उलझाकर व चकमा देकर मौके से भाग निकला था। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भागने के बाद सीधा बिजौली गया, उसके बाद पैसे व कपड़ों की व्यवस्था करने के बाद ट्रेन से गाजियाबाद अपनी पत्नि के पास पहुंचा था। उसके बाद नई दिल्ली से उक्त आरोपी अपनी ससुराल के मकान नगरा थाना प्रेमनगर (झांसी) में पहंुचा। अपने माता-पिता को लेकर अपनी ससुराल के गांव ढीमर मौहल्ला बरूआसागर में दिनांक 27.09.2022 से छिप कर रह रहा था। आरोपी के द्वारा पकड़े जाने के डर से मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा रहा था। उक्त हत्या एवं अपहरण व पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पुलिस गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। उक्त फरार आरोपी को थाना बहोड़ापुर के अप0 क्रमांक 209/13 धारा 364ए,302,120बी,201 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट एवं थाना ग्वालियर के अप0क्र0 533/22 धारा 224 भादवि के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं एक कहानी ये भी पुलिस के सूत्रों द्वारा बताई जा रही है कि ग्वालियर करीब दस दिन पहले बहोड़ापुर थाने की पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश भंडारे में खाना खाते हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरुआसागर से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 23 सितंबर को उस समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था जब उसे एक स्कूल में घटना की जांच पड़ताल के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया गया था। आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला था ।आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश की लंबे अरसे से बहोड़ापुर पुलिस को एक छात्र की हत्या और अपहरण के सिलसिले में तलाश थी। जो 2013 में घटित हुई थी ।इसमें पर प्रंकुल शर्मा नामक छात्र को अगवा करके उसकी डबरा के सिंध नदी के किनारे हत्या कर लाश बहा दी गई थी। बाद में उसके परिवार के लोगों से फिरौती की रकम वसूलने की कोशिश की गई। पुलिस ने बहोड़ापुर पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को 2013 में ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जयपाल उर्फ मुकेश फरार हो गया था। वह लंबे अरसे तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहा। जहां उसने अपनी पहचान भी बदल वाली थी। 23 सितंबर को ग्वालियर से भागने के बाद वह सीधा अपने रिश्तेदार के यहां बरुआसागर पहुंचा था और 4 सितंबर यानी मंगलवार को वह मुंबई के लिए रवाना होने वाला था जहां वह बंदरगाह पर काम तलाशने की कोशिश करता। लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले ही भंडारे में खाना खाते हुए गिरफ्तार कर लिया। अपनी गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने मोबाइल का इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया था ।
ज्ञात हो कि विनय नगर थाना बहोड़ापुर से वर्ष 2013 में छात्र प्रंकुल शर्मा का अपहरण आरोपीगणों द्वारा किया जाकर डबरा में सिंध नदी के किनारे उसकी हत्या कर दी गई थी तथा फिरौती के लिये मृतक के घर चिट्ठी भेज कर फिरौती बसूलने का प्रयास किया गया था। उक्त चिट्ठी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण मे विवेचना करते हुए प्रकरण के आठ आरोपियो को वर्ष 2013 में ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गिर0 आरापी तभी से लगातार फरार था जिसे दिनांक 23.09.2022 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।