महेशपुरा इलाके से बलात्कार के आरोपी को थाटीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में अकेली महिला के साथ वारदात करने का आरोपी पुलिस की घेराबंदी में फंसा

ग्वालियर, 13 सितम्बर 2025।थाना थाटीपुर पुलिस ने फरियादी महिला के घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिवम राजपूत को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

फरियादी महिला (परिवर्तित नाम रश्मी) निवासी थाटीपुर ने बताया कि उसकी 2019 में जितेन्द्र राजपूत से शादी हुई थी, लेकिन घरेलू हिंसा के कारण 2022 से वह अपने बच्चे के साथ अलग रह रही थी। लगभग 18 महीने पहले उसकी मनीष राजपूत से जान-पहचान हुई और वह उनके साथ लिव-इन में रह रही थी। शिवम राजपूत, मनीष का दोस्त, अक्सर उनके घर खाने आता था।

दिनांक 01.09.2025 को महिला घर पर अकेली थी, तभी शिवम राजपूत मौके का फायदा उठाकर उसके साथ जबरन गलत काम करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धमकियाँ दी कि अगर किसी को बताया तो वह महिला और उसके बच्चे को मार डालेगा।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थाटीपुर में अप.क्र0-331/25 धारा 64, 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर सुमन गुर्जर ने थाटीपुर पुलिस को आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया। सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर विपेन्द्र सिंह चौहान ने टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की।

आज 13.09.2025 को महेशपुरा इमली नाका सिकन्दर कम्पू इलाके में आरोपी शिवम राजपूत को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना ठाटीपुर में लाया गया।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, उनि0 ऋतु सिकरवार, प्रआर0 जितेन्द्र बरैया, आरक्षक नीरज मावई, इन्द्र प्रकाश, विजय, यतेन्द्र (सीएसपी कार्यालय) की पुलिस टीम ने सतर्कता और कुशल कार्रवाई के लिए सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *