आंतकवाद विश्व के साथ भारत के लिए चुनौती: गृहराज्यमंत्री प्रामाणिक

ग्वालियर11मार्च2020। केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक का कहना है कि आतंकवाद पूरे विश्व के लिए चुनौती है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। इस चुनौती से निपटने के लिए बीएसएफ डटकर तैयार हैं । वहीं सेना के अग्निवीर जवानों को बीएसएफ में दस फीसदी आऱक्षण पर उन्होंने कहा कि इससे एक युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा और ज्यादा युवा देश सेवा के लिए जुड़ेंगे।
केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक शनिवार को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में सहायक कमांडेंट की दीक्षांत परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अकादमी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ए सीमा पर चुनौतियां हैं । आतंकवाद पूरे विश्व की समस्या है और भारत भी इससे अछूता नहीं हैए लेकिन बीएसएफ के जवान व अफसर डटकर चुनौतियों का सामना करते हुए इस पर विजय प्राप्त करते हैं। हमारे जवान मानसिक व शारीरिक रूप से शक्तिशाली हैं औऱ हर चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 
सेना के अग्निवीर जवानों को बीएसएफ में दस फीसदी आरक्षण दिया गया हैए इस पर गृहराज्यमंत्री ने कहा कि यह एक बढय़िा प्लेटफार्म हैंए जिससे युवाओं को देश सेवा करने का मौका मिलेगा। इन प्रशिक्षित युवाओं को बीएसएफ में भी मौका मिलेगा। दीक्षांत परेड के बाद शामिल हुए 48 अफसरों के बारे में उन्होंने कहा कि इन युवा अफसरों का जोश देखकर लग रहा है कि अकादमी में बहुत ही बढय़िा प्रशिक्षण दिया गया है। पांच दशकों से टेकनपुर की बीएसएफ अकादमी ने हजारों अफसर दिए हैंए जिनसे बीएसएफ मजबूत हुआ है।अर्ध सैनिक बल में तनाव के मामले सामने आने के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है हमारे जवान नियमित योगा करके एवं अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर तनाव आदि से बचते रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे जवान मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *