
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने तहसीलदार चीनोर के रीडर कुलवेन्द्र सिंह रावत को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये दबोचा है।
यह राशि कुलवेन्द्र सिंह ने हिम्मतगढ निवासी तहसील चीनोर के निवासी प्रमोद पुत्र मानसिंह कुशवाह से उसकी कृषि भूमि का कब्जा दिलवाने के लिये ली थी। रिश्वत राशि कुलवेन्द्र सिंह रावत सहायक ग्रेड 3 रीडर ने प्रमोद से शुरू में 20 हजार रूपये मांगे थे। बाद में यह 15 हजार रूपये में settlement हो गया था। इसकी शिकायत प्रमोद ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की थी।
लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि रीडर कुलवेन्द्र सिंह रावत ने जैसे ही रिश्वत की राशि 15000 रूपये ररूआ तिराहा चीनोर डबरा रोड पर हाथ में पकडी , तभी पहले से ही सतर्क लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। सिन्हा ने बताया कि लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है।