सर्वे एवं चुनाव में BLO जैसे अन्य कार्यों से मुक्त होना चाहिए शिक्षक-विधायक पाठक, म.प्र.राज्य शिक्षक कांग्रेस के समारोह में हुए शामिल

ग्वालियर09जनवरी2023।राज्य शिक्षक कांग्रेस मध्य प्रदेश संगठन जिला ग्वालियर द्वारा नववर्ष मिलन समारोह 2023 आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण पाठक विधायक ग्वालियर दक्षिण के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश नायक एवं संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजीव पाठक संगठन के जिला संयोजक श्री निरंजन सिंह गुर्जर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, संभागीय अध्यक्ष राकेश राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 500 अध्यापक शिक्षक शामिल हुए।

विधायक प्रवीण पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए विद्यालयों में संसाधन एवं उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं होना चाहिए, उन्होंने कहा शिक्षक पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं इन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त और कोई भी कार्य नहीं सौंपा जाना चाहिए इन्हें विभिन्न प्रकार के सर्वे एवं चुनाव में बीएलओ जैसे अन्य कार्यों से मुक्त होना चाहिए

विधायक पाठक ने कहा कि मैं सदैव गुरु एवं शिक्षकों की सम्मान में सदैव तत्पर रहूंगा। एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन एवं अन्य सभी प्रकार की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा। माननीय विधायक जी ने कहा शिक्षक विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से जूझते हुए अपने शिक्षा के मंदिर में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश नायक जी द्वारा संगठन की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजीव पाठक द्वारा संगठन की विभिन्न कार्य कार्यशैली एवं अन्य गतिविधियों का विस्तार से चर्चा की, इसमें पुरानी पेंशन बहाल करना इत्यादि प्रमुख समस्याओं में से एक है अध्यापकों के लिए नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता लागू करना क्रमोन्नति पदोन्नति ग्रेच्युटी एवं कैशलेस बीमा जैसी योजनाओं लागू करवाने एवं अनुकंपा नियुक्ति के संपूर्ण प्रकरणों में नियुक्ति प्रदान करने के लिए पत्र सौंपा।

विधायक पाठक ने भी आश्वस्त किया कि मैं इसे शासन स्तर तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा , उन्होने इस अवसर पर 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों का  शॉल श्रीफल से उनका स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह यादव प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह कुशवाह , राजवीर मौर्य आत्मानंद पाठक ,हेमंत पाठक, सतीश मोहन तिवारी अजय सिंह रावत, हरगोविंद सिंह रामेश्वरम इमली उपस्थित रहे, वहीं इस अवसर पर अजाक्स के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी कर्मचारी कांग्रेस की श्री रविंद्र त्रिपाठी जी, राज्य कर्मचारी संघ के मुरारी लाल शर्मा जी राज्य कर्मचारी संघ के श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया जी इत्यादि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *