ग्वालियर27जनवरी2025।26 जनवरी को 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस एफ ग्राउंड पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय पाठक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी की जागरूकता के संबंध में एक झांकी निकाली गई।
झांकी में जिला कार्यक्रम कोडीनेटर राहुल गुप्ता, डी आर टी बी कोडीनेटर रवि सिंह कुशवाहा, आरती परिहार, दिनरंजन श्रीवास्तव , राजीव चौहान, पुष्पेन्द्र सेंगर एवं अन्य टीबी के कर्मचारी उपस्थित हुए।