ग्वालियर11मार्च2024। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए, अटल बिहारी वाजपेयी – आई. आई. आई. टी. एम. ग्वालियर में 11 मार्च, 2024 को ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के संकाय एवं असंकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया।
संस्थान के कुलसचिव के के तिवारी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना देश के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। कुलसचिव ने सभी से जागरूक रहकर मतदान करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों को चुनाव में मतदान करने के अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया और बताया कि देश के विकास में अपना एक मतदान कितना सहायक सिद्ध होता है। सभी छात्रों और संकाय एवं असंकाय सदस्यों ने शपथ ली और मतदान कर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों और समस्त कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह अभियान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान करने के प्रति गौरव का प्रतीक है।
उपस्थित सदस्यों में प्रो. जयदीप धर, प्रो. पंकज श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, गोपाल सिंह जादौन, डॉ प्रज्ञा स्वामी, डॉ अमनदीप कौर, आदि शामिल रहे। शपथ ग्रहण में संस्थान के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों / विद्यार्थियों / संकाय एवं असंकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी।