ग्वालियर में 1 करोड 20 लाख की संदिग्ध लूट, फरियादी ही सवालों के घेरे में, कुछ देर में पुलिस करेगी खुलासा

लूट की संदिग्ध घटना का सीसीटीवी फुटेज

ग्वालियर21 नवंबर2022। ग्वालियर में लूट की एक संदिग्ध वारदात दोपहर के वक्त हुई है फरियादियों ने बताया है कि दो बाईक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर ट्रेडिंग कम्पनी में कार्यरत दो कर्मचारियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो नकाबपोश बदमाश एक काले रंग की कार के पास खड़े देखे जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है इनमें से एक चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए बदमाश कार में आगे की सीट पर बैठे कर्मचारियों पर कट्टा ताना है जबकि दूसरा बदमाश डिग्गी से एक कार्टन निकालता देखा जा रहा है जिसमें भारी भरकम एक करोड़ बीस लाख रुपए की नगदी है।
दरअसल महाराजपुरा क्षेत्र में दीनदयाल नगर स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कम्पनी में काम करने वाला प्रमोद गुजर अपने एक साथी सुनील शर्मा के साथ कार में सवार होकर इंदरगंज थाना क्षेत्र के जयेंद्र गंज में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक करोड़ बीस लाख रुपए की नगदी जमा करने जा रहा था। पुलिस के अनुसार फरियादी का कहना है कि तभी बैंक के समीप एक गली में दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रुकवा लिया। जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा खोला तो एक बदमाश ने कट्टा तान दिया। इसके बाद डिग्गी खुलवाई और दूसरे बदमाश ने डिग्गी में रुपयों से भरा कार्टन उठाया। बाद में दोनों बदमाश बाईक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। वारदात के तुरन्त बाद मेहताब ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मय बल के मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।

प्रारम्भिक पड़ताल में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें लूट की वारदात कैद होना बताया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लगता है जैसे कोई कर्मचारी कार से माल उतार रहे हों, ऐसे में पुलिस इस घटना को शक के नजरिए से देख रही है। बहरहाल वारदात के बाद शहर की नाका बंदी कर दी गई है और तिराहे व चौराहे पर चैकिग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही फरियादी से भी बारीकी से पूछताछ की जा रही है। हांलाकि लूट की इस वारदात को जिस ढंग से अंजाम दिया गया है वो किसी के भी गले नही उतर रही है पुलिस कुछ देर बाद इस घटना के पीछे की कहानी की खुलासा भी करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *