सूर्या फाउंडेशन ने किया आदर्श गांव योजना के तहत गणतंत्र दिवस पर मालनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर। सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना के तहत मध्य प्रदेश के मालनपुर क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री विनोद कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर ,विशेष अतिथि श्री तपन कुमार जी सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट हेड, श्री मुकुल चतुर्वेदी महाप्रबंधक मालनपुर ,सौरभ जी CCO मालनपुर ,शिवकुमार मध्य प्रदेश क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अशोक पाल जी के साथ समस्त अतिथि गणों ने मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का तिलक व पटके से स्वागत अपने युवा साथी द्वारा किया गया, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सात दिवसीय किया गया। सभी विजय खिलाड़ियों को कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, 1 किलोमिटर दौड़, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, रिले दौड़ एवं अनेक प्रकार के प्रतियोगिताएं कराई गई।
सभी विजेताओं को मेडल प्रशस्ति पत्र व शिल्ड से सम्मानित सभी अतिथियों द्वारा किया गया, और उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिससे खेल में रुचि बना रहे और उनका मनोबल बढ़ता रहे।
कार्यक्रम की उद्बोधन में अपने मुख्य अतिथि श्री विनोद कुशवाह जी ने सभी के सामने ग्राम विकास की बात रखें गांव का विकास बाहर वाले नहीं गांव वाले को ही करना होगा इसलिए गांव के लोगों को सामने आकर अपने रास्ते खुद बनाना होगा ऐसी बात मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम वालों को प्रेरणा स्रोत बातें बताया गया व खेल के महत्व के बारे में भी बातें रखा की पढ़ाई के साथ-साथ अपने शारीरिक विकास के लिए बच्चों को खेल की आवश्यकता है जिससे उसकी मांसपेशियां मजबूत होगा और शारीरिक विकास होगा। सुर्या फाउंडेशन के सौरभ जी भी अपने उद्बोधन में बताएं कि सूर्या फाउंडेशन कि जो 5 आयाम शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, समरसता एवं स्वालंबन को लेकर आदर्श गांव योजना ग्राम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं जिसमें एक-एक पग बढ़ाते हुए सफलता की ओर अग्रसर हो रहे हैं इस प्रतियोगिता में बहनों का भी बहुत सहभागिता रहा। गांव की बहने भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सामने आई और अपनी भागीदारी निभाएं और रस्साकशी व कुर्सी दौड़ में अपनी भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के सभी युवा साथी वह हमारे सूर्या फाउंडेशन के शिक्षकों, हमारे ग्राम के प्रशिक्षित सेवाभावी का विशेष सहयोग मिला और समस्त ग्राम वासियों का भी सहयोग रहा इस प्रकार सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रहे अमृत महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हमारे कार्य युक्त गांव सार्वजनिक प्रांगण में हुआ। जिसकी सफल आयोजन के लिए अशोक कुमार जी आदर्श गांव योजना प्रमुख मालनपुर को जाता है, और उनके मार्गदर्शन में पूरे युवा साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

वही कार्यक्रम के संचालन करते हुए मध्य प्रदेश के क्षेत्र प्रमुख श्री शिवकुमार रजवाड़े जी ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भारत भर के 18 राज्यों की 400 गांव में इस वर्ष अमृत महोत्सव की थीम पर आदर्श गांव योजना के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, हम सभी जानते हैं आज हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना महामारी का विराट काल देख रहा है, और इस विशेष वायरस से बचने के लिए हम सभी को डॉक्टर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यूनिटी स्ट्रांग रखने के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश एवं वैक्सिंग भी लगाई गई, हमारे शरीर की मजबूती एवं यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद एवं योग जैसी गतिविधि को हमारी दिनचर्या में महत्व देना अत्यंत आवश्यक है इस काल के दौरान यह भी देखने को मिला कि शिक्षा से लेकर के हर एक क्षेत्र को ऑनलाइन गतिविधि से कार्य करने को प्रोत्साहन दिया गया लेकिन हमारी व्यक्तिगत जीवन में शरीर की मजबूती विवेकानंद जी जैसा तेज आदि को प्राप्त करने के लिए खेलकूद को प्रत्येक दिन की दिनचर्या में रखना अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के दौरान सूर्या फाउंडेशन के सूर्या संस्कार केंद्र, सूर्या यूथ क्लब केंद्र शिक्षकों सहित समस्त ग्रामवासी गण एवं युवा टोली उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *