ग्वालियर5 जून2023। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित हो रहे समर नाइट मेला की तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में है। समर नाइट मेला मे दुकानें, स्टाल व अपने शोरूम लगाने के लिए विभिन्न स्थानों से आए दुकानदार बन्धुओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए आज ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के नेतृत्व में शीतल जल के मटके वितरित किए गए। इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ ने मेला दुकानदारों से चर्चा में कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ उनकी समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें अपने व्यापार व्यवसाय के लिए मेला परिसर में साफ-स्वच्छ, सुविधाजनक एवं बाधारहित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मेला दुकानदार अपनी किसी भी तरह की समस्या के निराकरण के लिए उनसे एवं मेला व्यापारी संघ के अन्य पदाधिकारियों से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
इस बीच समर नाइट मेला के लिए अत्याधुनिक झूले एवं मनोरंजक शो के स्टॉल, दुकानें लगाने का काम दिन रात जारी है। मेला में झूले आ चुके हैं।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष भदकारिया एवं अनुज सिंह ने बताया कि मेला परिसर में एक बड़े राजनीतिक परिवार में भव्य स्तर पर विवाह समारोह आयोजित होने के कारण समर नाइट मेला का शुभारंभ दो-तीन दिन के लिए टाला गया है। अब समर नाइट मेला की शुरुआत 8 या 9 जून को की जाएगी।