
ग्वालियर16जून2023। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र के १४ वर्ष तक के बच्चों को अनूठी सौगात दी है। कल शुक्रवार, १६ जून को समर नाइट मेला में १४ वर्ष तक के बच्चों के लिए सभी झूले पूरी तरह फ्री रहेंगे। इस सुविधा का लाभ शाम ६ बजे से रात्रि १० बजे तक उठाया जा सकता है।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को फ्री झूले की यह सौगात छत्री मंडी रामलीला समिति के दिवंगत वरिष्ठ पदाधिकारी स्व. श्री विमल चन्द्र जैन की पावन पुण्य स्मृति एवं विगत दो वर्ष से श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति, ग्वालियर द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा में मणिग्राम बेस कैंप पर लगाए जा रहे निशुल्क लंगर व २१ जून को ग्वालियर में निकाली जा रही लंगर सामग्री की भव्य शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में दी जा रही है। इस तरह समर नाइट मेला में कल शुक्रवार, १६ जून का दिन शिवभक्तों की श्रद्धा भक्ति
एवं रामलीला कमेटी के स्व. विमल चन्द्र जैन की पुण्य स्मृति को समर्पित रहेगा। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने ग्वालियर चंबल अंचल के सभी सैलानियों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने १४ वर्ष तक की आयु के बच्चों को अत्याधुनिक व पारंपरिक झूलों का आनंद उठाने के लिए समर नाइट मेला में अवश्य पधारें।

आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में आज भारी संख्या में सेलानियों का आगमन हुआ इस अवसर पर आज माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी छोटे बच्चो को झूले फ्री किये गए एवं शरबत एवं भेलपुरी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ, हर हर महादेव बाबा बर्फ़ानी सेवा समिति एवं रामलीला समिति से श्री रमेश अग्रवाल जी,श्री महेश मुदगल जी,श्री होतम सिंह गुर्जर जी,श्री महेन्द्र भदकारिया जी,श्री अनुज सिंह जी,श्री श्याम लहरिया जी,श्री पन्नालाल गौड़ जी,श्री सुनील बिरला जी,श्री गुड्डू वारसी जी,श्री वीरू जैन जी,श्री शिवराज कुशवाह जी, श्री राजेश सिकरवार जी आदि उपस्थित थे।