ग्वालियर में समर नाइट मेला 1 मई से, झूले लगना शुरू,शाम 6 से रात 11 बजे तक लगेगा

ग्वालियर25 अप्रैल2025। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में आगामी एक मई से समर नाइट मेला शुरू होगा। ये मेला दो महीने तक चलेगा और रोजाना शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सैलानियों के लिए खुला करेगा। मेले के लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कारोबारियों ने अपनी दुकान और झूलों को तैयार करना शुरू कर दिया है। झूला सेक्टर में आकर्षक, रोमांचक और अत्याधुनिक झूले स्थापित किए जा रहे हैं। खानपान से लेकर खेल तमाशे की अन्य दुकानों की साज सज्जा का काम भी दिनरात जारी है।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी एवं संयोजक उमेश उप्पल सा संयुक्त अध्यक्ष कालली पंडित कार्य अध्यक्ष अनुज गुर्जरने समर नाइट मेला में अपने स्टाल, शोरूम एवं झूले लगा रहे सभी कारोबारियों से अतिशीघ्र अपने प्रतिष्ठान लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा अन्य शहर व राज्यों के व्यापारी, शिल्पी भी आएंगे। मेले में फूड सेक्टर, झूला सेक्टर, गारमेंट, खिलौना समेत अन्य सेक्टर लगाए जाएंगे। झूले लगना शुरू भी हो गए हैं और इसके अलावा बच्चों के लिए मनोरंजन के अन्य साधन भी अत्यंत रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि मेला प्राधिकरण ने समर नाइट मेला अवधि में पार्किंग, पेयजल, सार्वजनिक रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई है।
श्रीमंत ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सहसंयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित, कार्य. अध्यक्ष अनुज सिंह गुर्जर, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर ने समस्त मेला व्यापारीगण से समर नाइट मेला में अपने स्टाल शीघ्रताशीघ्र लगाने का आग्रह करते हुए मेला प्राधिकरण से कहा है कि मेला में आने वाले सभी सैलानियों एवं कारोबारियों की सुविधार्थ सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल पूर्ण कर दी जाएं ताकि किसी को भी असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *