
मेला व्यापारी संघ ने श्रीमंत सिंधिया, शिवराज सिंह व नरेन्द्र सिंह से की मांग*
ग्वालियर, 12 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा नवीन कोरोना गाइडलाइन के तहत मेला, हाट आदि सार्वजनिक मेलमिलाप के आयोजनों पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के निर्णय के बाद अब ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन की पहल तेज हो गई है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने विगत दो वर्ष से कोरोना के कारण अवरुद्ध हुए ग्वालियर मेला के एक सदी पुराने गौरवशाली सिलसिले को इसी सत्र में फिर प्रारंभ किए जाने के लिए समस्त मेला व्यापारीगण की ओर से पुरजोर ढंग से आवाज उठाई है।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मप्र सरकार से आग्रह किया है कि आगामी 15 अप्रैल से 15 जून तक 60 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाए और इसके लिए अभी से ही ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की ओर से तैयारी शुरू कर दी जाए। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी,महेश मुद्गल, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, संतोष उपाध्याय, अनुज सिंह, आर एस भदौरिया, अरुण कैन, आदित्य वल्लभ त्रिपाठी ऋषि कुमार कटारे रामबाबू कटारे ,महेंद्र सेंगर, बब्बन सेंगर,सुरेश हिरयानी, संजय दीक्षित, शाहिद खान ने तत्संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर मेला व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि महान सिंधिया परिवार द्वारा करीब एक सदी पूर्व आरंभ किए गए ग्वालियर मेला के गौरवशाली सिलसिले को किसी भी सूरत में टूटने नही देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बीत चुकी है, जनजीवन अब पटरी पर लौट आया है। नई गाइडलाइन में मेलों पर से प्रतिबंध भी हटा लिया गया है, लिहाजा ग्वालियर मेला लगाने में अब कोई व्यवधान नहीं है। मेला व्यापारी संघ ने आगामी 15 अप्रैल से 15 जून तक ग्वालियर मेला लगाए जाने का आग्रह करते हुए कहा है कि तब तक बच्चों की परीक्षाएं निबटने के बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी, इस अवधि में चुनाव जैसा कोई राजनीतिक आयोजन भी नहीं है। वैसे भी मेला प्राधिकरण द्वारा पूर्व के वर्षों में ग्रीष्मकालीन मेला लगाए जा चुके हैं, लिहाजा 15 अप्रैल से दो माह का यह मेला लगाकर परंपरा को बनाए रखा जा सकता है।
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि ग्रीष्मकालीन मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अनिवार्य रूप से लगाकर वाहनों की खरीदफरोख्त पर आरटीओ टैक्स में पूर्वानुसार छूट दी जाए ताकि कोरोना की तीन लहरों की मार झेल चुके ऑटोमोबाइल व्यापारियों और वाहन खरीदने के इच्छुक सैलानियों को कुछ राहत नसीब हो सके। मेला व्यापारी संघ केंद्रीय मंत्रीगण श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मप्र शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रत्यक्षत: ज्ञापनपत्र भेंटकर भी अपनी इन मांगों से अवगत कराएगा।