सुमन शर्मा भाजपा की ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी घोषित

ग्वालियर15जून2022।ग्वालियर से भाजपा ने सुमन शर्मा को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया  है भाजपा नेता स्व.यशवीर शर्मा की पत्नी और पूर्व विधायक व पूर्व महापौर डॉ धर्मवीर का पुत्रबहू सुमन शर्मा केआरजी कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष रह चुकी है श्रीमती सुमन शर्मा वर्तमान में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है और महिला मोर्चे की प्रदेश मंत्री भी रह चुकी है

गौरतलब है कि ग्वालियर महापौर के लिये भाजपा की ओर से आधा दर्जन नाम दौड में थे। जिसमें पूर्व मंत्री माया सिंह, डॉ. अंजलि रायजादा , डॉ. वीरा लोहिया, हेमलता रामेश्वर भदौरिया के नाम शामिल थे। इसमें मुख्य रूप से सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की पसंद के बीच पेंच फंसा था वहीं संगठन की तरफ से भी सुमन शर्मा प्राथमिकता थी जिसके बाद आखिरकार चली नरेंद्र सिंह तोमर की ही, और लगातार चिंतन, मनन, मंथन, वार्ताओं के दौर के बाद सुमन शर्मा को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *