बिना आपरेशन गैंग्रीन का सफल इलाज होम्योपैथी में संभव, डॉ. राजेश गुप्ता ने टर्की के इंस्ताबुल में पढा शोध पत्र

डॉ राजेश गुप्ता एवं डॉ सपना गुप्ता टर्की में

ग्वालियर26सितंबर2022।विश्व होम्योपैथिक कांफ्रेन्स का आयोजन 7 से 10 सिंतबर तक टर्की के इस्तांबुल शहर में किया गया था। कांफ्रेंस का आयोजन लीगा होम्योपैथिक इंटरनेशनलिस के द्वारा गया। कांफ्रेंस में ग्वालियर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता एवं डॉ. सपना गुप्ता के चार शोध पत्रों को चयनित किया गया था डॉ. गुप्ता दंपत्ति ने कांफ्रेंस में सम्मलित होकर होम्योपैथी के क्षेत्र में नई रिसर्च के बारे में जानकारी दी।

कांफ्रेंस में 121 देशों के लगभग एक हजार चिकित्सकों ने शिरकत की। कांफ्रेंस में डॉ. राजेश गुप्ता ने बिना ऑपरेशन गैंग्रीन के सफल इलाज विषय पर मरीजों की केस स्टडी प्रस्तुत की व शाक्ष्यों के साथ होम्योपैथिक इलाज की प्रमाणिकता को साबित किया।डॉ. गुप्ता ने बताया की होम्योपैथिक द्वारा हजारों गैंग्रीन के रोगी अपाहिज होने से बच चुके हैं।

डॉ. सपना गुप्ता ने बिना ऑपरेशन बच्चेदानी की गठान एवं अंडाशय की गठान एवं पी.सी.ओ.डी के सफल इलाज विषय पर अपने दो शोध पत्र पढे। जिसमें 80 केस स्टडी प्रस्तुत की व दिखाया कि 70 प्रतिशत केस में बिना ऑपरेशन बच्चेदानी की गठान पूरी तरह से ठीक हो गई।साथ ही 85 प्रतिशत अण्डाशय की गठान भी पूर्णतया ठीक हो गई।

डॉ. राजेश गुप्ता ने अपने दूसरे शोध पत्र में बताया कि इमरजेंसी में भी होम्योपैथी दवायें अत्यंत कारगर है। डॉ. गुप्ता ने साक्ष्य दिखाकर बताया कि बिना ऑपरेशन आँतों की रूकावट को होम्योपैथी द्वारा ठीक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *