ग्वालियर12अगस्त2023। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए आयकर पर स्टडी सर्किल का आयोजन सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा किया गया।ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता ने सभी का अभिवादन किया।
स्टडी सर्किल में मुख्य वक्ता सीए शिवम अग्रवाल ने बताया कि आयकर अधिनियम की धारा 9बी के अंतर्गत फर्म के विघटन के समय साझेदार को दिए जाने वाली कैपिटल असेट्स या स्टॉक की फेयर मार्केट वैल्यू में से साझेदार के कैपिटल बैलेंस में से घटा कर केपिटल गेन टैक्स की गणना की जाती है।
साथ ही साथ बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स ऑडिट के फॉर्म 3सीडी एवं 3सीबी/3सीए की यूटिलिटी विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है।ऑडिट की अंतिम तिथि 30 सितंबर है जिसके आयकर रिटर्न 31 अक्टूबर तक फ़ायल किये जा सकते है।
इस अवसर पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,पास्ट चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया,सीए अरुण डागा,सीए हेतम सिंह,सीए मुकेश बंसल,सीए तान्या ,सीए सौम्या अग्रवाल,सीए रुपाली यादव आदि मौजूद रहे।