ग्वालियर27फरवरी2024। माध्यमिक शिक्षा मंडल का ग्वालियर संभागीय कार्यालय के लिये नवीन भवन किराये पर लेने का मामला तूल पकड़ गया है। मामला शिक्षा भवन भोपाल के सचिव तक पहुंच गया है।
ग्वालियर में पदस्थ कर्मचारी शहर से लगभग 20 किमी दूर खुरैरी जाने से परहेज कर रहे हैं तो वहीं संभागीय अधिकारी कार्यालय को खुरैरी ले जाकर दोनों हाथों में लडडू पाना चाहते है। कुछ कर्मचारियों ने तो यहां तक आरोप लगा दिये है कि संभागीय अधिकारी द्वारा कमीशन के लालच में शहीद गेट मुरार स्थित भवन सुविधाजनक होने के बाद भी निरस्त करा दिया है और उसकी जगह पर खुरैरी को भवन की स्वीकृति दे दी है।
हालांकि अभी तक यह प्रस्ताव भी कमेटी द्वारा प्रस्तावित नहीं किया गया है। उधर संभागीय कार्यालय में पदस्थ स्टाफ ने इस संबंध में एक शिकायती आवेदन सचिव को प्रेषित कर दिया है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि कार्यालय खुरैरी पहुंचने के बाद कई सुविधायें काफी दूर हो जायेगी। जैसे बैंक, पोस्ट आफिस, रेलवे स्टेशन, उच्च न्यायालय और छात्र छात्राओं को भी काफी दूर आना पड़ेगा। जबकि सार्वजनिक वाहन की अभी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि यह कार्यालय को किराये पर खुरैरी शिफ्ट किया जाता है तो महिला कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि जब तक आवंटित जमीन पर निर्माण कार्य पूरा होता है तब तक शहर के अंदर ही किराये से भवन लेकर संभागीय कार्यालय को संचालित किया जाये। जिससे आगंतुकों को आने जाने में कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।