उत्पादन व मार्केटिंग की स्ट्रेटजी समझने सूर्या रोशनी प्लांट पहुंचे सेंट जोसेफ स्कूल के विधार्थी

ग्वालियर13सितंबर2022। आज स्कूली बच्चों ने मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड पर एलईडी बल्ब, बल्ब एवं टयूब लाइटें बनती देखी। बच्चे सूर्या रोशनी के आधुनिक प्लांट पर आटोमेटिक बल्ब बनते देख बेहद प्रभावित हुये। उन्होंने सूर्या रोशनी के एचआर प्रमुख मुकुल चतुर्वेदी व कंपनी के चीफ कोर्डिनेटर सौरभ भार्गव से उत्पादन व मार्केटिंग के संदर्भ में सवाल जबाब भी किये।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग करगवां स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के कक्षा 9वीं व 10वीं के करीब 80 छात्रों ने सुबह मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट पर औघोगिक भ्रमण किया। इस दौरान कंपनी के एचआर प्रमुख मुकुल चतुर्वेदी एवं चीफ कोर्डिनेटर सौरभ भार्गव के निर्देशन में बच्चों को एलईडी प्लांट, बल्ब प्लांट एवं कैप प्लांट आदि का भ्रमण कराकर उनके उत्पादन एवं मार्केटिंग के बारे में समझाया गया। साथ ही बच्चों के सवालों के जबाब भी दिये गये। यह औघोगिक भ्रमण बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ औघोगिक एवं व्यवसायिक उत्सुकता भी जगायेगा एवं भविष्य के लिये बच्चों को सक्षम बनने में सहायक सिद्ध होगा। सभी बच्चों ने इस अवसर का लाभ उठाया और सूर्या रोशनी लिमिटेड का आभार व्यक्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *