
ग्वालियर07मार्च2025।ग्वालियर के शासकीय कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विधि विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा ग्वालियर सेंट्रल जेल एवं सुधार गृह और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. साधना श्रीवास्तव जी के निर्देशन में विधि विभाग की समन्वयक प्रो.चारु चित्रा और सह समन्वयक प्रो अंजू यादव द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जेल में छात्राओं द्वारा बंदियो के रहने का स्थान उनके रोजगार के अवसर उनके साथ किए जाने वाले व्यवहार भोजन व्यवस्था एवं अन्य जानकारी एकत्रित की गई ।जेल अधिकारियों द्वारा जेल में बंदियो द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों का छात्राओं के समक्ष विस्तार से वर्णन किया गया। जेल में छात्राओं ने महिला बंदियों से भी मुलाकात की ।
जेल भ्रमण के पश्चात छात्राएं माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ गई ,जहां पर छात्राओं द्वारा उच्च न्यायालय की कार्यवाही को समझा ।माननीय न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक जी ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को कानून का नियमित अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक वकील को शारीरिक मानसिक बौद्धिक और स्पिरिचुअल रूप से सशक्त होना चाहिए जिससे कि वह अच्छे से विषय का अध्ययन कर सके और समाज को न्याय दिला सके। इस भ्रमण में डॉ मौली तिवारी ,डॉ अनीता सिंह, इंदल सिंह ,डॉ अमित बंसल, डॉ पूजा भट्ट, उमा सिंह, बहादुर एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।