ग्वालियर के LNIPE में छात्र ने किया सुसाइड, वजह का खुलासा नही

ग्वालियर07सितंबर2022। ग्वालियर स्थित प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ  फि जिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई)शैक्षणिक संस्थान के हास्टल में पीएचडी छात्र व रिसर्च स्कॉलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट तक नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गोला का मंदिर पुलिस के अनुसार एलएनआईपीई का छात्र संदेश राठौर यहां पढ़ाई के साथ संस्थान में अध्यापन कार्य भी कर रहा था। वह संस्थान के जिम्नास्टिक विभाग में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थ था। आज दोपहर में उसका शव कमरे में ही फंदे से लटका मिला। संदेश की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर उसके स्वजनों को सूचना दे दी है। पुलिस अफसरों ने पूरे कमरे की तलाशी ली, जहां उसने आत्महत्या की। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *