
भोपाल/ग्वालियर19फरवरी2025।मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और प्रदेश कांग्रेस महासचिव कम्युनिकेशन अभय तिवारी की सहमति और अनुशंसा पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इन प्रभारी पदाधिकारियों का मुख्य कार्य जिला स्तर पर मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटियों की संगठनात्मक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार, भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश तथा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए मीडिया समन्वय स्थापित करना रहेगा।
गुना जिले की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे धर्मेंद्र शर्मा को सौंपी गई है। शर्मा जिले में कांग्रेस पार्टी की मीडिया रणनीति को मजबूती देने के साथ-साथ संगठन की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करेंगे। इससे पहले वे दतिया की ज़िम्मेदारी बखूबी सम्भाल चुके हैं।
इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि इन नियुक्तियों से कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का प्रभावी विरोध किया जा सकेगा।