ग्वालियर/अयोध्या09जनवरी2023।राममंदिर निर्माण के लिये देशभर में अलख जगाने वाले बजरंगी दादा कुंवर जयभान सिंह पवैया आज अयोध्या में सपत्नि श्री रामलला जू की पावन ज्नमभूमि पहुंचे और गर्भगृह के दर्शन किये। पवैया ने वहां राम शिलाओं को भी देखा और श्रद्धा से नमन भी किया।
पवैया ने श्री रामलला के दिव्य दर्शन किये, वहीं श्री हनुमान गढ़ी में अंजनीधाम का अर्चन, सरयू जी में आचमन किया। इसके साथ ही उन्होंने संत शिरोमणि पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का आर्शीवाद भी प्राप्त किया। पवैया के साथ उनकी धर्मपत्नी माया सिंह पवैया भी मौजूद थी।
पूर्व मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता और बजरंगी सुप्रीमो पवैया का कहना था कि आज मेरे जीवन की धन्यता के अनमोल क्षण है, आज अयोध्याधाम में श्री रामलला जू की पावन जन्मभूमि पर निर्माणाधीन उस गर्भगृह के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, जिसकी प्रतीक्षा विश्व के कोटि प्राण रामभक्त कर रहे हैं। मेरे प्रभु अगले माघ मास में यहां विराजेंगे।
पवैया ने कहा कि वास्तव में अयोध्या नगरी के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भव्य कल्पना की है, अब ऐसा लगता है कि उसके साकार होने का समय आ गया हैं।