पुलिसकर्मियों को दी गई सीपीआर की विशेष ट्रेनिंग, हार्ट अटैक आने पर बचा सकते हैं लोगों की जान

ग्वालियर। 25.02.2023। पुलिस महानिदेशक म0प्र0 के निर्देश पर अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे की उपस्थिति में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में ग्वालियर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के लिये कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का एडीजीपी ग्वालियर जोन तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा स्वयं भी सीपीआर का प्रैक्टिकली प्रशिक्षण प्राप्त किया और उन्होने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण सभी लोगों को प्राप्त करना चाहिए क्योंकि इससे आप किसी आपात स्थिति में किसी पीड़ित को सीपीआर देकर उसकी जान बचा सकते हैं।

विगत कुछ समय से हार्ट अटैक के मामलों में लगातार वृद्वि हो रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुये आपातकाल में हार्ट अटैक के मरीज की जान बचाने हेतु म0प्र0 पुलिस द्वारा एक नई पहल प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को सीपीआर का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर जान बचाने मे सहायक होंगे। मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव से आये विशेषज्ञों ने बताया कि हार्ट अटैक आने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सीपीआर देने से उसकी जान बचने की संभावना लगभग दोगुनी हो जाती है।

मेदांता हॉस्पिटल से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आज अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में 02 घण्टे सीपीआर का प्रैक्टिकली प्रशिक्षण दिया गया और उनके द्वारा हार्ट अटैक की स्थिति में पीड़ित की जान बचाने के संबंध में भी उपस्थित पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण इसके अलावा डबरा, भितरवार एवं घाटीगांव अनुभाग में भी आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षणों में ग्वालियर पुलिस के 800 से अधिक पुलिसकर्मियों ने लाभ लिया और भविष्य में आने वाली इस प्रकार की आपात स्थिति के लिये तैयार हुये। प्रशिक्षण शिविर के अंत में अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा मेदांता हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

उक्त प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर जिले के समस्त अति. पुलिस अधीक्षक गण, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस लाईन, एवं विभिन्न थानों व कार्यालय से आये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं परिजन उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण शिविर की सभी व्यवस्थाओं को रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा संपादित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *