निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान – निगम आयुक्त संघ प्रिय

जनकार्य विभाग की समीक्षा बैठक

ग्वालियर 14 फरवरी 2025/ नगर निगम के माध्यम से शहर विकास के लिये किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों का स्थल चयन भी उपयुक्त हो, यह देखा जाए। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने निगम के जनकार्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने समीक्षा बैठक में निगम निधि, मौलिक निधि, कायाकल्प योजना एवं अधोसंरचना मद के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि जो कार्य प्रचलन में हैं, वह समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। इसके साथ ही जो कार्य स्वीकृत हो गए हैं उनमें कार्य प्रारंभ हो यह भी देखा जाए। उन्होंने शहर में निर्मित की गई संजीवनी क्लीनिक की भी विस्तार से समीक्षा की।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जनकार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वार्डवार स्वीकृत, निर्माणाधीन कार्यों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। सड़कों के निर्माण के जो कार्य किए जा रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जनकार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री पारा ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों और स्वीकृत कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार, श्री ए पी एस जादौन, श्री सुशील कटारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *