ग्वालियर/मुरैना24अक्टूबर2023। मुरैना के छोटे से कस्बे कैलारस के रहने वाले विष्णु सिंघल कई वर्षों की मेहनत कर अब अपने माँ-बाप के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करने जा रहे हैं, विष्णु जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहें हैं, पॉवरलिफ्टिंग गेम में कई सारे मैडल जीतने के बाद विष्णु का चयन अब 10 नवंबर से 20 नवंबर को दुबई में होने जा रही एशियन स्ट्रोंगमेन चैंपियनशिप में हुआ है।
शुरुआती दौर में केवल अपनी फिटनेस को संतुलित करने के लिये विष्णु ने जिम जाना शुरू किया। लेकिन अन्य खिलाड़ियों को वेटलिफ्टिंग करता हुआ देख उनका भी लगाव इन खेलों की और बढ़ता गया, फिर उन्होंने न सिर्फ अपना शरीर चुस्त-दुरूस्त किया, साथ- साथ कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ खेलों में भी नाम कमाना शुरू किया। विष्णु सिंघल कैलारस में केसरी फिटनेस जिम में तैयारी करते है उनके कोच श्री गगन राजपूत ने बताया कि विष्णु सिंघल आगामी साल में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करेंगे।