साढ़े 13 लाख की 135 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर। 17.02.2023। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा-मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 16/17.02.2023 की दरमियानी रात्रि को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आज रात्रि में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति मेला ग्राउण्ड के पीछे सनसिटी के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थ बैचने वाले उक्त तस्कर को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम को मेला ग्राउण्ड के पीछे भेजा गया। पुलिस टीम को मेला ग्राउण्ड के पीछे सनसिटी के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया।

पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर उन्होने स्वयं को कुम्हरपुरा ठाटीपुर का रहने वाला बताया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में 135 ग्राम स्मैक रखी मिली, पुलिस टीम द्वारा तस्कर के पास से मिली 135 ग्राम स्मैक को विधिवत जप्त किया गया, स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को सप्लाय करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना गोला का मंदिर में अप0क्र0 115/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जप्त स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूकाः- 135 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के- सउनि जितेन्द्र शर्मा, म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, आर0 प्रदीप यादव, भानू कुशवाह एवं थाना गोला का मंदिर के – उनि0 दीपेन्द्र राजावत, प्रआर0 उमाकांत शर्मा, आर0 शशिकांत शर्मा, पंकज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, लोकेश कौरव, प्रशांत सिकरवार, आर0चालक देवेन्द्र कौरव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *