ग्वालियर29अगस्त2025। जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिरोल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक ऐसे स्थाई वारंटी को पकड़ा है, जिस पर चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसे करीब 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना अपराध के सुपुर्द किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों और आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी सिरोल उपेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था।
बीती रात थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ दलवीर उर्फ चमूना पुत्र संतराम जाटव (उम्र 25 वर्ष), निवासी संजय नगर हजीरा, हाल कलारी के पास गोला का मंदिर ग्वालियर बताया।
थाना सिरोल लाकर जब उसके आपराधिक रिकार्ड की जांच की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती और हत्या सहित करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही थाना अपराध से आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट भी जारी होना पाया गया। इसके बाद आरोपी को थाना अपराध को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी सिरोल उपेन्द्र धाकड़, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक सर्वेश, नितिन और श्यामसुंदर की सराहनीय भूमिका रही।