
ग्वालियर 18 मई 2023। ग्वालियर में कैंसर हिल स्थित सिम्स (SSIMS) हॉस्पीटल में आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए बेहद सुविधाजनक और आसान प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है ताकि कार्डहोल्डर की बेवजह की तकनीकी समस्याओं का से न जूझना पडा। वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. शीतला सहाय की स्मृति में ट्रस्ट द्वारा संचालित सिम्स हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिये हैल्थ से जुडी आपात स्थितियों के लिए वरदान सावित हो रहा है l
हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीरज शर्मा ने बताया की सिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 12 मरीजों के सफलतम किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है और आगामी माह में लगभग 18 मरीजों के किडनी ट्रांस्प्लांट अभी वेटिंग में हैं इसके साथ ही हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत लगभग 48 हजार मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है l
डॉ नीरज शर्मा ने बताया की सिम्स हॉस्पिटल में सुपर स्पेशिलिटी इलाज की सुविधा सभी विभागों जैसे हृदय रोग विभाग में एंजियोग्राफी,एंजियोप्लास्टि, यूरोलॉजी विभाग में गुर्दे/मूत्र मार्ग की पथरी व प्रॉस्टेट के ऑपरेशन,हड्डी रोग विभाग में कूल्हा/घुटने के रिप्लेसमेंट व फेक्चर,ट्रोमा के ऑपरेशन, शल्य क्रिया विभाग में पित्त की थैली की पथरी,हर्निया व अपेन्डिस के ऑपरेशन,मेडिसिन विभाग में क्रिटिकल केयर व स्त्री रोग विभाग में निःसंतान दंपत्ति एवं बच्चेदानी के ऑपरेशन व इलाज की सुविधा अनुभवी चिकित्सकों एवं अत्याधुनिक दुरबीन पद्द्ति से आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है l
इनका कहना है

सिम्स हॉस्पीटल
”सिम्स हॉस्पिटल का हर संभव प्रयास है की आयुष्मान योजना का लाभ जन जन तक पहुँचे और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें l क्योंकि कई बार ये भी देखने में आया है कि कार्ड होने के बाबजूद जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नही ले पाते हैं या फिर उन्हे इमरजेंसी में परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिए सिम्स हॉस्पीटल योजना का प्रचार प्रसार करने और इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा मरीजों को देने की कोशिश में जुटा है।”