
ग्वालियर31मार्च2025।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिकासा ग्वालियर ब्रांच ने स्टूडेंट्स के लिए बैंक ऑडिट पर सेमिनार का आयोजन किया।बैंक ऑडिट के सेमिनार में स्टूडेंट्स को बैंक ऑडिट करते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताया गया।सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आर्टिकलशिप ट्रेनिंग कर रहे स्टूडेंट्स को बैंक ऑडिट के संबंध में व्यवहारिक और वास्तविक ज्ञान देना था।
ब्रांच के सिकासा चैयरमेन सीए पंकज शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स और मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया।सेमिनार में मुख्य वक्ता ग्वालियर ब्रांच के पूर्व चैयरमेन एवं वरिष्ठ फेकल्टी सीए अरुण डागा एवं कोर बैंकिंग आई टी फील्ड की गहन जानकारी रखने वाले सीए संदीप अग्रवाल रहे।
सीए अरुण डागा ने सीए स्टूडेंट्स को बताया कि ऑडिटर के रूप में हमें परिस्थितियों का अवलोकन करना आना चाहिए,आर्टिकलशिप के दौरान जब हम अपने प्रिंसिपल के साथ ऑडिट पर जाते हैं तो उस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सवाल जवाब करना बेहद जरूरी है इससे नए निष्कर्ष निकल कर आने की संभावना अधिक हो जाती है।सीए स्टूडेंट्स को बैंक के वित्तीय विवरणों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए और बड़े अंतरों की जांच करनी चाहिए।
वहीं दूसरे वक्ता सीए संदीप अग्रवाल में बैंक के सी बी एस (कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) के अंदर ऑडिट करने के तरीकों की बात करते हुए बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनेकल, बैंक्स,फ्लेक्स क्यूव सॉफ्टवेयर के यूजर मेन्यू और जरूरी कमांड्स के बारे मे समझाया।केवल सिस्टम के भरोसे न रहने की सलाह दी और मास्टर डेटा को चेक करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन सीए स्टूडेंट मुस्कान वर्मा ने किया।वहीं धन्यवाद प्रस्ताव सिकासा मेंबर सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह ने दिया।इस मौके पर ब्रांच के सिकासा अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा, सचिव सीए गगन जैन,सिकासा मेंबर सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह,कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन एवं सिकासा ब्रांच कमेटी के सदस्य आयुष गुप्ता एवं नमन अग्रवाल उपस्थित रहे।