
ई-न्यूज़लेटर से सीए स्टूडेंट्स को मिल सकेगी महत्वपूर्ण जानकारियां
ग्वालियर09मार्च2025। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
की सिकासा ग्वालियर ब्रांच ने सीए स्टूडेंट्स के लिए ई-न्यूज़लेटर लॉन्च किया है। इस डिजिटल न्यूज़लेटर का उद्देश्य सीए छात्रों को नवीनतम अपडेट, शैक्षणिक मार्गदर्शन, परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ, और पेशेवर विकास के अवसर प्रदान करना है।
न्यूज़लेटर का उद्घाटन डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस,महिला क्राइम किरन अहिरवार के करकमलों द्वारा किया गया।
इस पहल पर सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने कहा,
“यह ई-न्यूज़लेटर सीए छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा, जो उन्हें अकादमिक और व्यावसायिक क्षेत्र में अपडेट रहने में मदद करेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इस न्यूज़लेटर के माध्यम से छात्रों को परीक्षा की रणनीति, लेखन कौशल और इंडस्ट्री से जुड़े अहम विषयों पर बेहतरीन कंटेंट मिले। यह कदम निश्चित रूप से छात्रों के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।”
ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग ने कहा,
“हमारा लक्ष्य छात्रों को सही मार्गदर्शन और अपडेटेड जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने करियर में और अधिक सफल हो सकें। डिजिटल युग में यह न्यूज़लेटर छात्रों के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा, जो उन्हें कहीं भी और कभी भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।”
छात्र इस न्यूज़लेटर को ग्वालियर ब्रांच की आधिकारिक वेबसाइट या उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे ईमेल के माध्यम से भी सब्सक्राइब किया जा सकता है।
इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग,सीए स्टूडेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा,उपाध्यक्षा सीए निधि अग्रवाल,सिकासा मेंबर सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन,न्यूज़लेटर टीम के सदस्य सीए स्टूडेंट नयना राठौर,आशी गुप्ता,आशुतोष सिंह तोमर,यथार्थ मौजूद रहे।