मेला परिसर के रंगमंच पर होगा लीलाओं का मंचन
ग्वालियर 18 जनवरी 2024/ अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ग्वालियर जिले में भी श्रीराम कथा के विशिष्ट चरितों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में ग्वालियर मेला परिसर में “श्रीरामचरित लीला समारोह” का आयोजन होगा। राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। लीला समारोह में प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा श्रीरामचरित पर आधारित विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जायेगा। लीला समारोह के तहत इन तिथियों में हर दिन सायंकाल 6 बजे से विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा।
श्रीरामचरित लीला समारोह के अंतर्गत 19 जनवरी को श्री हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में “निषादराज गुहा लीला” का मंचन होगा। इसी तरह 20 जनवरी को श्री सतीश दवे उज्जैन द्वारा निर्देशित “श्री हनुमान लीला” का मंचन किया जाएगा। लीला समारोह के तहत 21 जनवरी को सुश्री गीतांजलि गिरवाल के निर्देशन में “भक्तिमति शबरी लीला” का मंचन किया जायेगा।