
ग्वालियर 24नवंबर2024/श्री नारायण ह्यूमन रिलीफ एंड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा नि. शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लेले सहाब का बगीचा लोहागढ़ लश्कर ग्वालियर पर लगाया गया l जहां पर करीब 20 से 25 कार्ड शिविर द्बारा बनाया गयाl जिसमें अध्यक्ष श्री मती शकुंतला देवी श्रीवास्तव ,सचिव डॉ दिनरंजन श्रीवास्तव, श्री मती संगीता श्रीवास्तव, श्री मयंक श्रीवास्तव ,श्री दीपक माहौर कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे