1 जनवरी से बदलेगी ई-रिक्शा की शिफ्ट,रात्रि 3 से दोपहर 3 बजे तक पीली पट्टी और दोपहर 3 से रात्रि 3 बजे तक चलेंगे नीली पट्टी वाले रिक्शे

ग्वालियर 23 दिसम्बर 2024/ ग्वालियर शहर की आवागमन व्यवस्था को सुगम व बेहतर बनाने के लिये ई-रिक्शा संचालन के लिये शिफ्ट सिस्टम लागू किया गया है। इसके लिये ई-रिक्शा की कलर कोडिंग की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नई साल यानि एक जनवरी से कलर कोडिंग के आधार पर ई-रिक्शा की शिफ्ट बदलने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए हैं।
एक जनवरी से ग्वालियर शहर में पीली पट्टी वाले ई-रिक्शा रात्रि 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक और नीली पट्टी वाले ई-रिक्शा दोपहर 3 बजे से रात्रि 3 बजे तक चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *