GDA के CEO ने स्वामित्व सौंपा तो भावुक हो गई शकुंतला

ग्वालियर11मार्च2025। ग्वालियर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शकुंतला का सपना साकार हो गया जब प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरोत्तम भार्गव ने उन्हें उनके शताब्दीपुरम प्लाट की लीज डीड स्वामित्व का अधिकार सौंपा। बुजुर्ग महिला के चेहरे पर लीज डीड की प्रति पाकर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।महिला शकुंतला पिछले काफी समय से स्वामित्व के अधिकार के लिये परेशान थी।

प्राधिकरण सीईओ नरोत्तम भार्गव ने महिला की परेशानी देखकर मंगलवार को उसके मामले का तुरंत ही निराकरण कराया, तो बुजुर्ग महिला शकुंतला ने प्राधिकरण सीईओ की कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि सभी अधिकारियों को ऐसे ही काम करना होगा।

ज्ञांतव्य है कि मंगलवार को प्राधिकरण में जनसुनवाई के दौरान प्राधिकरण सीईओ व उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने नामांतरण, एनओसी, लीज नवीनीकरण, फ्री होल्ड व अन्य शिकायतों के निराकरण के लिये देर तक हितग्राहियों से मुलाकात की और और तत्काल उनके आवेदन पर ही निराकरण करने के निर्देश दिये।

प्राधिकरण में मंगलवार को ऐसे दो दर्जन से भी अधिक मामलों का तत्काल निराकरण किया गया और कुछ प्रकरणों में आवेदन निराकरण के लिये अधिकारियों को समयसीमा की हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *