बसुन्धरा टावर में स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 02 महिलाएं गिरफ्तार

दो महिलाओं व स्पा संचालक एवं उसके पति के खिलाफ अनैतिक निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*

ग्वालियर। 09.05.2022 –  विगत कुछ दिनों से *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे*. को सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाये जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डंडोतिया* को क्राईम ब्रांच ग्वालियर से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 09.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की सिटी सेंटर क्षेत्र के बसुन्धरा टावर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) को क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर तथा डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री मुनीश राजोरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना क्राइम से निरीक्षक श्री नरेश गिल, निरीक्षक आर.वी.एस. विमल के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीमें गठित कर मुखबिर के बताये स्थान सिटी सेंटर क्षेत्र में बसुन्धरा टावर में संचालित किये जा रहे 9 स्ट्रीट स्पा में कार्यवाही हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम को 9 स्ट्रीट स्पा में अवैध देह व्यापार होने की सूचना प्राप्त हुई थी। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा स्पा सेंटर पर दबिश देने पर दो महिलाएं मौके पर मिली, जिनके पास से जिस्मफरोशी से सबंधित कंडोम जैसे आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई। पूछताछ में  एक महिला दिल्ली व दूसरी महिला ग्वालियर की होना पता चली है। जिस पर से मौके पर मिली दो महिलाओं व स्पा संचालक एवं उसके पति के विरुद्ध थाना विश्वविद्यालय में धारा 3,4,5 अनैतिक निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना क्राइम से निरीक्षक श्री नरेश गिल, निरीक्षक आर.वी.एस विमल, उप निरीक्षक नरेंद्र सिसौदिया, सउनि राजकुमार राजावत, प्र.आर सतेंद्र कुशवाह, घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, नवीन पराशर, विद्याचरण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *