सनसनीखेज:रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ‘कुबेर’ कनेक्शन का पर्दाफाश-लोकायुक्त के छापे में ₹18.59 करोड़ की बेनामी संपत्ति उजागर; 4 किलो सोना, ₹1.13 करोड़ कैश बरामद

इंदौर/ग्वालियर/अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी लोकायुक्त छापों में से एक में, सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के आलीशान जीवन शैली का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को उनके इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर स्थित आठ ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।

लोकायुक्त के महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में अब तक ₹18 करोड़ 59 लाख 33 हजार 508 रुपए की चल-अचल संपत्ति और व्यय का पता चला है। यह संपत्ति भदौरिया की अनुमानित वैध आय (लगभग ₹2 करोड़) से 829.66 प्रतिशत अधिक है, जो आय से अनुपातहीन संपत्ति (Disproportionate Assets) का एक बड़ा मामला है।

बरामद हुई ‘कुबेर’ की संपत्ति: सोना, कैश और करोड़ों का निवेश

लोकायुक्त टीम को भदौरिया के कैलाशकुंज, पलासिया, इंदौर स्थित फ्लैट क्रमांक 201 से सबसे अधिक संपत्ति मिली है। बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:

विवरणमात्रा / मूल्य
नगदी (कैश)₹1,13,13,612/- (₹1.13 करोड़)
सोना4 किलो 221 ग्राम (कीमत ₹5,48,79,930/-)
चांदी7 किलो 128 ग्राम (कीमत ₹8,08,086/-)
अन्य सामग्री (वाहन, घड़ियां, हथियार, फर्नीचर)₹2,23,27,930/-
कुल चल/अचल संपत्ति (केवल फ्लैट 201 से)₹9,66,01,558/-
पुत्र/पुत्री द्वारा उधार₹2,85,00,000/- (जितेन्द्र चौधरी को उधार देने का एग्रीमेंट)
प्राप्त कुल व्यय के प्रमाण (फ्लैट 201)₹12,51,01,558/-

इसके अतिरिक्त, बैंकों में 03 लॉकर भी मिले हैं, जिनकी तलाशी अभी बाकी है।

कई ठिकानों पर थी आलीशान संपत्ति

लोकायुक्त टीमों ने भदौरिया और उनके परिवार से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी सर्चिंग की, जिनमें शामिल हैं:

संपत्ति का विवरणअनुमानित व्यय / कीमत
कैलाशकुंज के तीन फ्लैट (201, 402, 403)₹14,49,50,508/- (चल/अचल संपत्ति व व्यय)
यवि ग्रीन स्कीम 114, इंदौर (पुत्री के नाम)₹50,32,000/- (फ्लैट मूल्य और डेकोरेशन)
काउंटीवॉक, इंदौर (4700 वर्गफीट का निर्माणाधीन आवास, 12000 वर्गफीट निर्माण)गाइडलाइन अनुसार ₹3,36,73,000/-
ग्वालियर (पैतृक आवास)₹22,78,000/- (चल/अचल संपत्ति)

बेटे का फिल्म कनेक्शन और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस

जाँच में पता चला है कि भदौरिया के बेटे सूर्यांश भदौरिया ‘द डिज़ाइन चैलेंज’ और ‘मूवी’ संबंधित कार्यों में सक्रिय थे, जिसका पता फ्लैट क्रमांक एफ-401 से मिले फर्नीचर और डेकोरेशन से चलता है।

लोकायुक्त पुलिस ने श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शून्य पर अपराध क्रमांक 0/50/2025 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।

इस विशाल सर्च ऑपरेशन को लोकायुक्त इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, राजेश पाठक, आनन्द चौहान, दिनेशचन्द्र पटेल और अन्य निरीक्षकों व सहायक उप निरीक्षकों के नेतृत्व में अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *