बायोकेमिस्ट्री-माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, जारी किया नोटिस..हजार बिस्तर अस्पताल और सेंट्रल मेडिसिन स्टोर का औचक निरीक्षण भी

ग्वालियर, 11 अगस्त 2025। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने सोमवार सुबह 11 बजे हजार बिस्तर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। ओपीडी से शुरुआत करते हुए उन्होंने विभिन्न विभागों में मरीजों का इलाज कर रहे सीनियर डॉक्टरों से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान जब डॉ. धाकड़ बायोकेमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी विभाग पहुंचे, तो वहां कोई भी सीनियर कंसलटेंट मौजूद नहीं था। इस गंभीर लापरवाही पर डीन ने दोनों विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। उन्होंने जेएएच अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

सेंट्रल मेडिसिन स्टोर में जगह की कमी और जर्जर भवन की समस्या
दोपहर 12:30 बजे डॉ. धाकड़ जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित सेंट्रल मेडिसिन स्टोर पहुंचे। स्टोर प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुशवाह और स्टोर कीपर लोकेंद्र शर्मा ने उन्हें दवाओं की उपलब्धता और रिकॉर्ड की जानकारी दी। स्टोर भवन के जर्जर हालात और जगह की कमी को देखते हुए डीन ने कहा कि नए भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। तब तक वैकल्पिक स्थान पर दवाएं सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए ताकि मरीजों को दवा वितरण में कोई बाधा न आए।

मेडिसिन आईसीयू में भर्ती पीजी छात्रों का हाल जाना
निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि महाविद्यालय के दो पीजी छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिसिन आईसीयू में भर्ती किया गया है। डीन डॉ. धाकड़ तुरंत आईसीयू पहुंचे और उनका हालचाल लिया। उन्होंने इलाज कर रही टीम को निर्देश दिए कि छात्रों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए और उपचार में किसी प्रकार की कमी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *