बैंक ऑडिट पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए होगा सेमिनार का आयोजन,26 मार्च को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम

ग्वालियर24मार्च2025।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सीए मेंबर्स के लिए बैंक ऑडिट पर सेमिनार का आयोजन ऑडिटिंग एवं एसोरेंस स्टैण्डर्ड बोर्ड के सरंक्षण में होटल रमाया में 26 मार्च को किया जाएगा।सेमिनार में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर होंगे।मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल से सीए इंस्टिट्यूट के सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ एवं इंदौर से वरिष्ठ सीए प्रकाश वोहरा जी सीए मेंबर्स को बैंक ऑडिट की बारीकियों एवं आर बी आई के जरूरी दिशानिर्देशों से अवगत करा ज्ञानवर्धन करेंगे।
सेशन चैयरमेन के रूप में सीए अरुण डागा एवं सीए अजय सिंघल मौजूद रहेंगे।वहीं सीए अमित अग्रवाल एवं सीए सतीश गुप्ता प्रोग्राम को-कॉर्डिनेटर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत मे एक पैनल डिस्कशन भी रखा गया है जिसमे सभी सीए मेंबर आपस मे प्रश्नोत्तर कर सकेंगे।पैनल डिस्कशन में सीए श्रेयांश कुमार जैन,सीए रमाकांत गुप्ता, सीए अजय अग्रवाल एवं सीए संदीप अग्रवाल रहेंगे।
ग्वालियर ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी द्वारा सभी सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *