ग्वालियर22सितंबर2023। 21 सितंबर को आयकर विभाग ( आई एन्ड सो आई)ग्वालियर द्वारा वित्तीय (SFT)लेनदेन से संबंधित विषय तथा ई वेरीफिकेशन स्कीम 2021 पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर मुरैना दतिया शिवपुरी भिंड गुना टीकमगढ़ छतरपुर शिवपुरी तथा अशोकनगर जिले में स्थित विभिन्न सहकारी बैंकों के पदाधिकारियों तथा उक्त जिलों के CA द्वारा भाग लिया गया इस कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
उन्होंने आई एन्ड सीआई से संबंधित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया तथा ई वेरीफिकेशन स्कीम 2021 के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सीए नितिश गुप्ता श्योपुर द्वारा विस्तार से बताया कि किस प्रकार की उच्च मूल्य वाले लेनदेन की जानकारी अनिवार्य रूप से आयकर विभाग को प्रदान करनी है तथा कैसे त्रुटि रहित जानकारियां विभाग को दी जानी चाहिए तदुपरांत बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह भी बताया गया कि उन्हें सही और समयबद्ध एसएफटी फाइल करने की जरूरत है क्योंकि विलंब से तथा गलत सूचना देने पर करदाताओं को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है कुछ सरकारी बैंकों द्वारा फाइल किए गए वार्षिक वित्तीय देने में त्रुटियां पाई गई इनमें संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा हुई तथा बैंकों को शीघ्र निराकरण हुए तो अनुरोध किया
इस अवसर पर इस अवसर पर आईसीएआई ग्वालियर शाखा के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता एवं सचिव सीए पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे तथा आयकर विभाग की तरफ से निरीक्षक श्री दीपक कसोटिया निरीक्षक श्री राजीव गोयल कार्यालय अधीक्षक अनुज कुमार सिंह एवं कर सहायक प्रशांत केशव त्रिपाठी एमटीएस सोनिका जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में आयकर अधिकारी द्वारा सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया